view all

EVM पर उठे विवाद पर बोले CEC अरोड़ा- हम बैलेट पेपर युग में हरगिज नहीं लौटेंगे

EVM पर उठे विवाद और बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराने की मांग के बीच Chief Election Commissioner ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि हम बैलेट पेपर युग में हरगिज वापस लौटने वाले नहीं हैं

FP Staff

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर उठे विवाद और बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव कराने की मांग के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) सुनील अरोड़ा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि हम बैलेट पेपर युग में हरगिज वापस लौटने वाले नहीं हैं.

सीईसी अरोड़ा का यह बयान तब आया है जब लंदन में एक हैकर्स ने दावा किया था कि भारत के चुनावों में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम को हैक किया जा सकता है. हालांकि हैकर्स के दावे को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था और उसके खिलाफ केस दर्ज भी किया था.


दिल्ली में एक समारोह में हिस्सा ले रहे मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने गुरुवार को कहा, 'मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि हम बैलेट पेपर युग में वापस नहीं जाने वाले हैं.' उन्होंने कहा, 'हम चुनावों में ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल करते रहेंगे.'

अरोड़ा ने कहा, 'हम ईवीएम और VVPAT का इस्तेमाल जारी रखेंगे. राजनीतिक पार्टियों सहित कोई भी हमें आलोचना या प्रतिक्रिया दे सकता है, हम इसके लिए हमेशा तैयार हैं. उन्होंने साफ कहा कि ईवीएम और वीवीपैट को छोड़कर किसी भी कारण से हम बैलट पेपर के युग में जाने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं हैं.'