view all

छत्तीसगढ़ः मंत्री के चचेरे भाई पर महिला मजदूर ने लगाया छेड़खानी का आरोप

राज्य के वाणिज्यिक-कर और नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल के चचेरे भाई के खिलाफ एक मजदूर महिला ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है

FP Staff

छत्तीसगढ़ सरकार के एक मंत्री के चचेरे भाई के खिलाफ वहीं की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. उनपर रायगढ़ जिले में एक महिला मजदूर के साथ  छेड़खानी का आरोप है.

रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य के वाणिज्यिक-कर और नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल के चचेरे भाई के खिलाफ एक महिला मजदूर ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. यह खरसिया थाने में दर्ज किया गया है.


खरसिया के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अशोक वाडेगावंकर ने बताया कि गुड़ाखू फैक्ट्री के संचालक पवन अग्रवाल पर उन्हीं की फैक्ट्री में कार्यरत 25 वर्षीय विधवा मजदूर ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है.

महिला की ओर से पुलिस में दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अक्टूबर महीने की 21 तारीख को सुबह नौ बजे आरोपी पवन अग्रवाल ने मुंशी के जरिए उसे काम करने के बहाने अपने घर बुलाया.

अग्रवाल ने घर पर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और उसे धमकी भी दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि खरसिया पुलिस चौकी ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.