view all

4 जुलाई की आधी रात से बंद होंगे छतीसगढ़ के सभी अंतरराज्यीय चेक पोस्ट

पिछले 14 सालों से इन चेक पोस्ट पर टोकन के जरिए राज्य का परिवहन विभाग मनमाने ढंग से वसूली कर रहा था

FP Staff

छत्तीसगढ़ 4 जुलाई की रात 12 बजे से बैरियर फ्री राज्य हो जाएगा. राज्य सरकार ने राज्य के सभी 16 अंतरराज्यीय चेक पोस्ट बंद करने का ऐलान किया है.

इससे पहले एबीपी न्यूज ने अपने एक कार्यक्रम में दिखाया था कि राज्य का परिवहन विभाग राज्य में जाने-वाली ट्रकों और अन्य गाड़ियों से अवैध वसूली कर रहा है. पिछले 14 सालों से इन चेक पोस्ट पर टोकन के जरिए राज्य का परिवहन विभाग मनमाने ढंग से वसूली कर रहा था. अब रमन सिंह सरकार ने इस पर संज्ञान लेते हुए चेक पोस्ट बंद करने का आदेश दिया है.


न्यूज चैनल ने सोमवार रात छत्तीसगढ़ में मनमाने ढंग से चल रही अवैध वसूली की एक रिपोर्ट दिखाई थी. जिसमें राज्य के नाकों पर टोकन के माध्यम से चल रही वसूली को दिखाया गया था. इससे ट्रकों के मालिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. यह वसूली इस तरह से की जा रही थी कि यह पूरी तरह कानूनी हो. इस वसूली के लिए बकायदा होलोग्राम वाला टोकन दिया जा रहा था.