view all

छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए CRPF ने शुरू की बाइक एंबुलेंस सेवा

बाइक एंबुलेंस टीम में एक डॉक्टर, एक चिकित्सा सहायक और एक सहायक होगा

Bhasha

छत्तीसगढ़ के सुदूरवर्ती बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाके में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सीआरपीएफ ने बाइक एंबुलेंस की सुविधा शुरू की है.

नक्सली हिंसा से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य के दंतेवाड़ा के साथ अपनी सीमा साझा करने वाले बीजापुर जिले के करीब 70 गांवों में बीमार और घायलों की मदद के लिए मेडिकल टीमें शस्त्रों से लैस सुरक्षाकर्मियों के साथ मोटरसाइकिल पर जाती हैं.


सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन के कमांडेंट सुधीर कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ये मोटरसाइकिलें हमें कुछ साल पहले नक्सल विरोधी गश्त और अभियान के लिये मिली थीं क्योंकि चार पहिया वाहनों को निशाना बनाना विद्रोहियों के लिये आसान होता है. तब हमनें सोचा कि क्यों न इन दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल उन ग्रामीणों की मदद के लिये किया जाए जो बीमार हैं?’ यह बटालियन बीजापुर में स्थित है.

बाइक एंबुलेंस टीम में एक डॉक्टर, एक चिकित्सा सहायक और एक सहायक होगा. वे या तो गश्ती दल के साथ जा सकते हैं य फिर जरूरत में ग्रामीण उन्हें बुला सकते हैं.

टीम ने बीजापुर-गंगलूर क्षेत्र के 30 किलोमीटर दायरे के गांवों का भी दौरा किया और इस इलाके में पिछले कुछ सालों में 150 सुरक्षाकर्मियों की जान जा चुकी है.

कुमार ने कहा, ‘‘जिले के अंदरूनी इलाकों में सिर्फ दो सरकारी स्वास्थ्य केंद्र हैं. इसलिये हमनें अपने चिकित्सा दल को बाइक पर जरूरतमंदों की मदद के लिये भेजने का फैसला किया.’’ इस दल ने कई मौके पर बीमार ग्रामीणों की मदद की.