view all

वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में ठहाके लगाने वाले मंत्री दें इस्तीफा: कांग्रेस

पूर्व प्रधानमंत्री की भतीजी और कांग्रेस नेता करूणा शुक्ला ने कहा कि उन्हें बीजेपी के दोनों मंत्रियों के व्यवहार से दुख पहुंचा है

FP Staff

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला ने रायपुर में उनकी याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के एक कथित वीडियो में हंसते और ठहाके लगाने वाले छत्तीसगढ़ के दो मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की है.

कांग्रेस की सदस्य करूणा शुक्ला ने कहा कि उन्हें बीजेपी के मंत्रियों के व्यवहार से दुख पहुंचा है.


शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘उनका राज्य (छत्तीसगढ़) बनाने वाले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति उनमें कोई सम्मान नहीं है.’

23 अगस्त के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वाजपेयी की याद में आयोजित शोक सभा के दौरान मंच पर बैठे राज्य के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्रकार सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे से हंसी-ठिठोली कर रहे हैं और इस दौरान वो ठहाके भी लगा रहे हैं.

अटल जी की श्रद्धांजलि सभा के दौरान हंसी-मजा का यह वायरल वीडियो देखें...

[video width="640" height="480" mp4="https://static.hindi.firstpost.com/static-hindi-firstpost/uploads/2018/08/T2k-ASKgyY9m1Zm0-1.mp4"][/video]

बीजेपी से जुड़े सूत्रों के अनुसार श्रद्धांजलि सभा में हंसी-मजाक करने वाले इन दोनों मंत्रियों को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली तलब किया है. माना जा रहा है कि यहां उनसे उनके आचरण के संबंध में जवाब मांगा जाएगा और उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाएगा.

बता दें कि वर्ष 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ का गठन उस समय हुआ था जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे.

(भाषा से इनपुट)