view all

छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: पिछले 10 साल में 10 गुना बढ़ी सीएम रमन सिंह की संपत्ति

सीएम रमन सिंह ने संपत्ति का ब्यौरा देते हुए उन्होंने जानकारी दी कि उनके पास 6 करोड़ 41 लाख की अचल संपत्ति है और चार करोड़ 31 लाख की चल संपत्ति है

FP Staff

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को होगा. इस बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राजनांदगांव विधानसभा सीट से नांमाकन दाखिल किया. निर्वाचन आयोग को दिए हलफनामें में रमन सिंह ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह फिलहाल 10 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. उनकी संपत्ति पांच सालों में बढ़कर दोगुना हो गई है. संपत्ति का ब्यौरा देते हुए उन्होंने जानकारी दी कि उनके पास 6 करोड़ 41 लाख की अचल संपत्ति है और चार करोड़ 31 लाख की चल संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास 76 किलो सोना और चार किलो चांदी है. लेकिन नगद वो केवल 22 हजार ही रखते हैं.


वहीं मुख्यमंत्री की पत्नी वीणा सिंह के पास करीब 11 लाख रुपए का एक हीरा है. इसके अलावा 235 तोला सोना और 18 किलो चांदी भी है. पिछले पांच सा में (2013-2018) रामन सिंह अपनी संपत्ति में 2670 स्कावय फीट की जमीनव ही जोड़ पाए हैं.

पिछले 10 सालों में बढ़ी संपत्ति

वहीं पिछले 10 सालों में सीएम रमन सिंह की संपत्ति 10 गुना बढ़ी है. 2003 में चुनाव में निर्वाचन आयोग को दिए हलफनामें में रमन सिंह ने कुल संपत्ति एक करोड़ रुपए बताई थी.

क्या है कांग्रेस उम्मीदवार का हाल?

वहीं दूसरी तरफ राजनांदगांव से उतरी कांग्रेस उम्मीदवार करूणा शुक्ला के पास 35 लाख 61 बजार 600 रुपए की चल संपत्ति है, और 1 करोड़ 80 लाख रुपए की अचल संपत्ति है.