view all

600 साल बाद बदला बद्रीनाथ का छत्र, 3.5 किलो सोने का बना नया ढांचा

बद्रीनाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ का यह छत्र महंगे धातुओं से बना है जिसमें साढ़े तीन किलो सोना भी लगा है

FP Staff

उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ की मूर्ति का छत्र तकरीबन 600 साल बाद बदल दिया गया. भगवान जगन्नाथ का यह छत्र महंगे धातुओं से बना है जिसमें साढ़े तीन किलो सोना भी लगा है.


उधर, कथित भ्रष्टाचार के मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे विवादित गुप्ता बंधुओं की ओर से बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह की छत पर सोने की परत चढ़ाने के प्रस्ताव पर बदरीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति ने उत्तराखंड सरकार से दिशा—निर्देश देने का आग्रह किया है.

मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है कि उन्हें पता चला है कि बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह की छत पर सोने की परत चढ़ाने का प्रस्ताव देने वाले गुप्ता बंधुओं पर आपराधिक मामले चल रहे हैं और उनकी जांच ईडी कर रहा है.

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के करीबी रहे गुप्ता बंधु त्रय—अजय, राजेश और अतुल कथित भ्रष्टाचार के आरोपों में ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले गुप्ता बंधुओं के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने भी छापे मारे हैं.