view all

मुस्लिम महिलाओं ने पेश की सौहार्द की मिसाल, घाटों पर लगाई झाड़ू

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को गंगा किनारे घाट पर सफाई अभियान चलाया गया

FP Staff

बिहार की राजधानी पटना में सौहार्द की मिसाल पेश करती ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं. पटना में सोमवार को गंगा किनारे घाट पर सफाई अभियान चलाया गया.

बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों का महापर्व छठ मंगलवार से शुरू हो चुका है.


हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए इस सफाई अभियान में स्थानीय मुस्लिम महिलाओं ने भी भाग लिया. उन्होंने घाट पर व्रतियों के लिए झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की और पूजा से जुड़े अन्य इंतजाम भी किए. सेवा में लगी इन महिलाओं ने घाट के आसपास के रोड की भी सफाई की.

मुस्लिम समाज की ये महिलाएं उन लोगों को एक बड़ी सीख दे रही हैं, जो छोटी-छोटी बातों पर धर्म के नाम पर समाज को बांटने में लग जाते हैं.