view all

चेन्नई में एसी से लीक हुई गैस के कारण परिवार के तीन लोगों की मौत

जब परिवार ने मंगलवार की सुबह अखबार और दूध के पैकेट उठाने के लिए भी दरवाजा नहीं खोला पड़ोसियों को तब शक हुआ

FP Staff

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक खराब एसी से गैस लीक होने के बाद उसकी चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चे समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय व्यक्ति, उनकी पत्नी और बेटा शहर में कोयमबेदू के तिरुवल्लुवर नगर के रहने वाले थे.

पड़ोसियों को शक तब हुआ जब परिवार ने मंगलवार की सुबह अखबार और दूध के पैकेट उठाने के लिए भी दरवाजा नहीं खोला. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा. दरवाजा टूटने पर पुलिस को घर में तीन शव मिले. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दंपति ने सोमवार रात को इलाके में बिजली गुल होने के बाद इंवर्टर चालू किया था.


उन्होंने कहा कि इलाके में बिजली आधी रात को आ गई, लेकिन खराब एयरकंडीशनर से हुई गैस लीक की चपेट में आने से दंपति और बच्चे की मौत हो गई.

पुलिस ने सीपीसी के सेक्शन 174 तहत पूछताछ करने और आत्महत्या पर रिपोर्ट करने के लिए एफआईआर दर्ज़ कर ली है. पुलिस अधिकारी ने बताया शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल रिपोर्ट का इंतज़ार है.