view all

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में इस साल दोगुने से अधिक हुआ नकल

पिछले साल देश भर से नकल के 56 मामले सामने आए लेकिन इस साल ऐसे 119 मामले सामने आए हैं

Bhasha

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं कक्षा की परीक्षा में पिछले साल की तुलना में इस साल नकल के दोगुने से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं.

सीबीएसई के एक अधिकारी के मुताबिक पिछले साल देश भर से नकल के 56 मामले सामने आए थे. जबकि इस साल ऐसे 119 मामले सामने आए हैं. नकल के सबसे ज्यादा 54 मामले राजस्थान के अजमेर से हैं जबकि पिछले साल से यहां ऐसे सिर्फ तीन मामले थे.


दिल्ली में नकल के मामले पिछले साल के 12 से घटकर 8 रह गए हैं. जबकि गुवाहाटी में ऐसे मामले 9 से बढ़कर 27 हो गए. इलाहाबाद में नकल के मामले 7 से घटकर 3 रह गए जबकि देहरादून में 4 से बढ़कर 9 हो गए. चंडीगढ़ के पंचकुला में पिछले साल के चार के मुकाबले इस वर्ष नकल करने के 8 मामले सामने आए हैं.

सीबीएसई के अधिकारी नकल के अधिक मामले सामने आने की वजह परीक्षा में नकल को पकड़ने के कड़े उपाय बताते हैं.

इस साल तिरूवनंतपुरम और भुवनेश्वर से नकल के कोई भी मामले सामने नहीं class twelve examआए. पटना से ऐसे 8 मामले सामने आए हैं जो पिछले साल के मुकाबले एक कम है.