view all

छत्तीसगढ़: भिलाई स्टील प्लांट में आग से 11 मजदूरों की मौत के बाद CEO की छुट्टी

इस ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है

FP Staff

भिलाई स्टील प्लांट में आग लगने से 11 मजदूरों की मौत हो गई थी. प्रबंधन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करके हुए प्लांट के सीईओ एम रवि को हटा दिया है. सरकार ने हादसे में घायल मजदूरों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री ने बिरेंद्र सिंह ने हादसे में मारे गए मजदूरों के रिश्तेदार को 30 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. गंभीर रूप से घायलों को 15 लाख रुपए दिए जाएंगे. पहले यह रकम 10 लाख  हुआ करती थी. वहीं मामूली रूप से घायलों को 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है.


क्या था मामला?

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मौजूद भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार 9 अक्टूबर को बड़ा धमाका हुआ था. इस ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे में 14 घायल बताए जा रहे हैं.

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, धमाका गैस पाइपलाइन में हुआ था. मंगलवार सुबह हुए इस हादसे के बारे में पता चलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कर्मचारी कोक ओवन के पास काम कर रहे थे.