view all

नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा के 18 छात्रों ने पास की JEE Mains की परीक्षा

परीक्षा में पास होने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक छात्रा ने बताया कि आआईटी या एनआईटी में जाना मेरा सपना है

FP Staff

अक्सर नक्सली हमलों के चलते सुखीर्यों में रहने वाला छत्तीगढ़ का दंतेवाड़ा अब किसी और वजह से चर्चाओं में है. यहां के 18 छात्रों ने देश के इंजिनियरिंग संस्थाओं में प्रवेश के लिए जेईई मेंस की परीक्षा पास कर ली है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में छात्रों की ये उपलब्धि काफी बड़ी मानी जा रही है. इन 18 छात्रों में लड़कियों कि संख्या अधिक है.

परीक्षा में पास होने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक छात्रा ने बताया कि आईआईटी या एनआईटी में जाना मेरा सपना है.

वहीं इस मौके पर कलेक्टर सौरभ सिंह ने कहा कि 18 बच्चों ने जेईई मेंस की परीक्षा पास कर ली है. ये बेहद खुशी की बात है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि बच्चे अब एडवांस के लिए तैयारी कर रह हैं और उम्मीद है कि इसमें भी वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

सीबीएसई ने 30 अप्रैल को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जईई मेंस पेपर1 के नतीजे घोषित किए थे. इसमें 11,35,084 बच्चों में से कुल 31,024 छात्र ही पास हो पाए थे.

इस परीक्षा में आंध्र प्रदेश के छात्रों ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया है जबकि राजस्थआन के पार्थ लातुरिया तीसरे स्थान पर रहे.

जईई मेंस पास होने के बाद छात्र अब जेईई एडवांस की तैयारी में लगे हैं. जेईई एडवांस की परीक्षा 20 मई को होनी है.