view all

दाभोलकर और पानसरे के मामलों में अगले सप्ताह दायर होगी चार्जशीट

सीबीआई नरेंद्र दाभोलकर और प्रदेश सीआईडी पानसरे की हत्या के मामलों की जांच कर रही हैं

Bhasha

बुधवार को सीबीआई और महाराष्ट्र सीआईडी ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा कि वे तर्कवादियों नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पानसरे की हत्या के मामलों में अगले सप्ताह तक सप्लीमेंटल चार्जशीट दायर करेंगे. सीबीआई नरेंद्र दाभोलकर और प्रदेश सीआईडी पानसरे की हत्या के मामलों की जांच कर रही हैं.

सीबीआई के वकील अनिल सिंह ने पीठ से कहा कि दाभोलकर को गोली मारने वाले सचिन अंदुरे और शरद कलास्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अनिल सिंह ने कहा कि सीबीआई इन दोनों के खिलाफ 13 फरवरी तक सप्लीमेंटल चार्जशीट दायर करेगी.


पानसरे की हत्या के मामले की जांच कर रहे सीआईडी के विशेष जांच दल (एसआईटी) के वकील अशोक मुनडार्गी ने अदालत से कहा कि एजेंसी इस मामले में गिरफ्तार तीन लोगों के खिलाफ 12 फरवरी तक सप्लीमेंटल चार्जशीट दायर करने वाली है. उन्होंने कहा कि आरोपपत्र के बाद सीआईडी इस मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी.

जस्टिस एस सी धर्माधिकारी और जस्टिस एम एस कर्णिक की पीठ ने दलीलें स्वीकार कीं, लेकिन कहा कि अदालत प्रमुख जांच एजेंसियों से और ज्यादा उम्मीद करती हैं. हाई कोर्ट दाभोलकर और पानसरे के परिजनों द्वारा इन दोनों मामलों में अदालत की निगरानी में जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है.