view all

Pulwama Attack: BJP की असमर्थतता के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा- नायडू

नायडू ने कहा, अगर किसी के हित के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा में डाला जाएगा तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हम राजनीतिक लाभ के लिए सेना के इस्तेमाल को बर्दाश्त नहीं करेंगे

FP Staff

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान को आशंकाओं वाला बताया है. इसके साथ ही बीजेपी पर भी निशाना साधा है. इमरान खान ने मंगलवार को पुलवामा आतंकी हमले पर अपना पक्ष रखा था. हमले के बाद यह उनकी पहली प्रतिक्रिया थी.

टीडीपी प्रमुख नायडू ने इमरान खान के बयान पर कहा, 'पुलवामा आतंकी हमले पर दिए गए उनके बयान में कई आशंकाएं हैं.' इसके बाद नायडू ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'सत्ताधारी पार्टी (बीजेपी) की असमर्थतता के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है. बीजेपी नेता अपनी हरकतों से देश को छोटा बनाने का काम कर रहे हैं.'


नायडू ने कहा, 'अगर किसी के हित के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा में डाला जाएगा तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.' उन्होंने कहा कि हम राजनीतिक लाभ के लिए सेना के इस्तेमाल को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके साथ ही नायडू ने मांग किया, 'आतंकी हमले में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.'

मंगलवार को पुलवामा आतंकी हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के लगाए आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि हम पर बिना किसी सबूत आरोप लगाए गए हैं.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धमकी भरे अंदाज में कहा था कि अगर आप (भारत) हम पर हमला करेंगे तो हम इसका जवाब देने में सोचेंगे नहीं. हम सभी जानते हैं कि जंग शुरू करना इंसानों के हाथ में है, लेकिन इसका अंजाम क्या होगा केवल ऊपरवाला जानता है. इमरान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच जो भी मसला (मुद्दा) है उसे बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए.