view all

CGBSE Class 10 And Class 12 Results 2018: नतीजे जारी, results.cg.nic.in पर करें चेक, जानें कौन हैं टॉपर्स

CGBSE Class 10 And Class 12 Results का ऐलान छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर सुबह करीब 10 बजे के बाद किया गया

FP Staff

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन CGBSE 10वीं और 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया है. नतीजों का ऐलान छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर सुबह करीब 10 बजे के बाद किया गया. बलौदाबाजार के शिव कुमार पांडे ने 12वीं में किया टॉप. इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं का परिणाम 68.04 फीसदी रहा. जब कि 12वीं का रिजल्ट 77 फीसदी रहा.

12वीं के टॉपर


- शिवकुमार पांडे: 98.4%

- संध्या कौशिक: 97.04%

- शुभम गांधर्व और शुभम कुमार गुप्ता: 97.20%

10वीं के टॉपर

- यग्येश चौहान: 98.33%

- मानसी मिश्रा: 98%

- अनुराग दुबे: 97.67%

CGBSE Board Exams के 10वीं बोर्ड की परीक्षा 5 मार्च से 28 मार्च के बीच कंडक्ट कराई गई थी. जब कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 7 मार्च से 2 मई के बीच हुई थी. इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 4,42,060 स्टूडेंट्स और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 2,79,906 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.

ऐसे देखें रिजल्ट

- सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cgbse.nic.in, results.cg.nic.in पर जाएं.

- CGBSE 10th Result 2018 या CGBSE 12th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें

- एक नया विंडो खुलेगा. अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

- आपका रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

- अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट रख लें.