view all

केंद्र ने कासगंज हिंसा पर योगी सरकार से मांगी रिपोर्ट

केंद्र ने कासगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर आज उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट देने को कहा

Bhasha

केंद्र ने कासगंज में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर आज उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट देने को कहा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. कासगंज में सांप्रदायिक घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और दो अन्य लोग घायल हो गए थे. गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के दिन शुरू हुई हिंसा और उसके बाद इलाके में शांति के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार से यह भी कहा गया है कि हिंसा में शामिल लोगों पर की गई कार्रवाई के लिए उठाए गए कदमों का ब्यौरा भी मुहैया कराए. कासगंज में हिंसा के सिलसिले में 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सुरक्षा बल वहां चौकसी बरत रहे हैं. वहीं कासगंज में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी बयान दिया है.


उन्होंने कहा है कि देश में कहीं भी ऐसी कोई घटना होती है तो गृह मंत्रालय रिपोर्ट मांगता है.