view all

सीआरपीएफ नहीं ले सकते राज्य पुलिस की जगह: गृह मंत्रालय

अर्धसैनिक बल राज्य पुलिस की जगह नहीं ले सकते और उन्हें सिर्फ आपातकालीन स्थिति में तैनात करना चाहिए

Bhasha

पश्चिम बंगाल सरकार से दार्जिलिंग में बलों की तैनाती को लेकर जारी खींचतान के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा कि अर्धसैनिक बल राज्य पुलिस की जगह नहीं ले सकते और उन्हें सिर्फ आपातकालीन स्थिति में तैनात करना चाहिए.

मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को भेजे एक संदेश में कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की जरूरतों के आंतरिक सुरक्षा, खुफिया इनपुट और करीबी स्थानों पर केंद्रीय बलों की उपलब्धता के आधार पर परीक्षण के लिये एक समिति का गठन करें.


इसमें कहा गया कि केंद्र सरकार ने सीएपीएफ की तैनाती के लिये एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है. इसके मुताबिक केंद्रीय बल सीमाओं की निगरानी, उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई और ऐसी दूसरी स्थितियों जहां बलों को तत्काल भेजे जाने की जरूरत है जैसी ज्यादा जरूरी प्रतिबद्धताओं को पूरा कर सकेंगे.