view all

पाकिस्तान ने की फिर फायरिंग, दो लोगों की मौत

सेना हमले का करारा जवाब दे रही है.'

FP Staff

पाकिस्तान की तरफ से लगातार शनिवार सुबह से राजौरी के नौशेरा सेक्टर में मोर्टार से भारी हमला हो रहा है. भारतीय सेना ने भी उसकी इस हरकत का करारा जवाब दिया है.

हालांकि पाक की फायरिंग में दो भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है. और करीब 3 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.


इस बीच लगातार फायरिंग की वजह से भारत ने सीमा से सटे गांवों के स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है.

अस्पतालों में हाई अलर्ट

पाकिस्तान की फायरिंग रेंज में नौशेरा इलाके के तीन गांव हैं जिनपर वो भारी हथियारों से हमला कर रहा है.

न्यूज 18 हिन्दी के मुताबिक, भारी गोलेबारी को देखते हुए अस्पतालों को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. और डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसल कर दी गई हैं.

हमलों के बाद भवानी, बाबा खोवारी और कलसियां गावों से लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है.

सेना के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और छोटे हथियारों के अलावा ऑटोमैटिक गन्स से अटैक किया जा रहा है.

पाकिस्तान को मिल रहा है करार जवाब

पिछले कई दिनों से पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है. शुक्रवार को भी पाक ने जम्मू के अरनिया सेक्टर में सीजफायर तोड़ा था. जबकि गुरुवार को नौशेरा में एलओसी के पास रिहायशी इलाकों पर गोले दागे थे. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया, 'पाकिस्तान की सेना ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित हमारी चौकियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. उन्होंने शनिवार सुबह 7.15 बजे गोलीबारी शुरू की. सेना हमले का करारा जवाब दे रही है.'

14 परिवारों को छोड़ना पड़ा घर

पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी के चलते नौशेरा सेक्टर में सीमावर्ती गांवों के 14 परिवारों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा.