view all

वायरल वीडियो: कॉकरोच का वीडियो बनाने पर सीसीडी स्टाफ ने कस्टमर को जड़ा थप्पड़

एक वायरल वीडियो में सीसीडी की एक महिला स्टाफ एक कस्टमर को थप्पड़ जड़ते हुई दिखाई दे रही है

Bhasha

कैफे कॉफी डे यानी सीसीडी एक ऐसा रेस्तरां चेन है जो आपको देश के अधिकतर हिस्से में मिल जाएगा. आप में से अधिकतर लोगों ने इस रेस्तरां में चाय-कॉफी और कई फूड्स का मजा लिया होगा.

इस चेन का स्लोगन है- 'एक कप कॉफी पर बहुत कुछ हो सकता है.' आपमें से बहुत से लोग शायद इसी वजह से यहां जाते भी हों. लेकिन यह बहुत कुछ हमेशा अच्छा हो जरूरी नहीं.


ऐसा ही कुछ दुखद घटना हुई एक कस्टमर के साथ जयपुर के सीसीडी के एक आउटलेट में.

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें सीसीडी की एक महिला स्टाफ एक कस्टमर को थप्पड़ जड़ते हुई दिखाई दे रही है. यह कस्टमर इस आउटलेट के फ्रिज पर घूम रहे कॉकरोच की वीडियो बना रहा था.

यह वीडियो यहां देखें:

कस्टमर के वीडियो बनाने से इस महिला स्टाफ को अचानक गुस्सा आ गया और वो एक करारा थप्पड़ कस्टमर को जड़ते हुए दिखती है.

इस कस्टमर का नाम अर्पण वर्मा बताया जा रहा है.