view all

CBSE पेपर लीक मामला: 2 टीचर और एक ट्यूटर गिरफ्तार, रिमांड पर भेजे गए

पुलिस ने लीक हुई ईमेल आईडी के बारे में जो जानकारी मांगी थी, गूगल ने उसका जवाब दे दिया है

Bhasha

सीबीएसई पेपर लीक मामले में शनिवार को दिल्ली पुलिस ने दो टीचर और एक कोचिंग सेंटर के मालिक को गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी 12वीं क्लास का पेपर लीक होने के मामले में की गई है. दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने तीनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया.

रविवार को इस मामले में दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि दो टीचर और एक ट्यूटर को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. उनसे पूछताछ की जाएगी.


पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि दोनों टीचरों ने सवा नौ बजे पेपर का फोटो खींचा और इसे कोचिंग सेंटर के मालिक को भेज दिया. मालिक ने इसे आगे अपने छात्रों को फॉरवर्ड कर दिया. हाथ लिखे पेपर भी लीक हुए हैं जिनकी जांच चल रही है.

रविवार को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 3 और लोगों को हिरासत में लिया जिनमें एक कोचिंग सेंटर का मालिक है और दो टीचर शामिल हैं.

इस मामले में 10वीं और 11वीं के छात्रों सहित अब तक 12 लोगों को झारखंड के चतरा से गिरफ्तार किया जा चुका है.

दसवीं क्लास का गणित और 12वीं का अर्थशास्त्र का पेपर लीक हो जाने से सीबीएसई बोर्ड की काफी किरकिरी हुई है. पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को दसवीं के छह छात्रों को हिरासत में लिया था.

पुलिस ने कहा कि शनिवार को जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें चार दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों के छात्र हैं और दो कोचिंग सेंटर के निदेशक हैं. पुलिस ने कहा कि 11वीं के एक छात्र को नवोदय विद्यालय से गिरफ्तार किया गया. उसने स्कूल के बाथरूम में लीक पेपर के जवाब वाली चिट रखी छुपाई थी. उन्होंने बताया कि दो छात्र पटना के हैं.

गूगल ने भेजा जवाब

दिल्ली पुलिस को गूगल से जवाब मिल गया. इससे उस ईमेल आईडी की पहचान हुई, जिससे सीबीएसई अध्यक्ष को 10वीं के गणित के पेपर लीक होने के बारे में एक मेल भेजा गया था. जांच से जुड़े एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि 10वीं के एक छात्र को गणित का पेपर वाट्सऐप पर मिला था और उसने सीबीएसई अध्यक्ष को मेल भेजने के लिए अपने पिता के ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया.

उन्होंने बताया कि छात्र और उसके पिता से पूछताछ की जा रही है. इससे पहले पुलिस के विशेष आयुक्त (अपराध) आर पी उपाध्याय ने कहा कि पुलिस ने ईमेल आईडी के बारे में जो जानकारी मांगी थी, उसके बारे में जवाब उसे गूगल से मिल गया है. पुलिस ने बताया कि बोर्ड अधिकारियों से बातचीत करने के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम शनिवार शाम में पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार स्थित सीबीएसई कार्यालय पहुंची. पुलिस ने बताया कि सीबीएसई अध्यक्ष अनीता करवाल भी मौजूद थीं.