view all

परीक्षा नियमों के उल्लंघन के आरोप में गाजियाबाद के एक स्कूल पर कार्रवाई, CBSE ने मान्यता छीनी

सीबीएसई ने कविनगर के स्कूल होली एंजल पब्लिक स्कूल की मान्यता को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है

FP Staff

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने गाजियाबाद के एक स्कूल पर लापरवाही के चलते कार्रवाई की है. इस स्कूल पर मान्यता और परीक्षा के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है.

सीबीएसई ने कविनगर के स्कूल होली एंजल पब्लिक स्कूल के प्रोविजनल एफिलिएशन यानी मान्यता को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है.


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई के असिस्टेंट सेक्रेटरी (एफिलिएशन) ने स्कूल को नोटिस भेजा है.

सामने आया है कि 2018 बोर्ड के लिए नामांकित छात्रों की संख्या और अगले साल के लिए लिए गए रजिस्ट्रेशन स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर के मुकाबले बहुत ज्यादा हैं.

सीबीएसई की कमेटी ने इस साल जनवरी में स्कूल का ऑडिट किया था, जिसमें सामने आया था कि इस स्कूल में 2017-18 के शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 9वीं और 12वीं में बस दो सेक्शन थे. कक्षा 9 में 320 छात्र और 11वीं 400 छात्र थे.

इसके मुकाबले स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर इसके तालमेल में नहीं था. ये सीबीएसई के मुताबिक, नियमों का उल्लंघन है.

हालांकि, स्कूल की मान्यता छिनने के बाद भी 2019 के लिए इस स्कूल से रजिस्ट्रेशन करवा चुके छात्र परीक्षा में बैठ सकेंगे.