view all

CBSE आज जारी करेगी UGC-NET का answer-key, यहां देखें

परीक्षार्थी नीचे दिए गए वेबसाइट पर जा कर answer-key और अपना दर्ज उत्तर देख सकते हैं

FP Staff

सीबीएसई मंगलवार को यूजीसी-नेट परीक्षा की आंसर-की और परीक्षार्थी द्वारा दर्ज किए गए उत्तर जारी करेगी. यह परीक्षा 5 नवंबर, 2017 को आयोजित की गई थी.

परीक्षार्थी आंसर-की और अपने उत्तर देखने के लिए यूजीसी-नेट की आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर 18 दिसंबर तक जा सकते हैं. अगर किसी परीक्षार्थी और ऐसा लगता है कि जो उत्तर दिखाया जा रहा है वह उसने दर्ज नहीं किया था तो परीक्षार्थी दर्ज किए उत्तर को चुनौती भी दे सकते हैं. ऐसा उन्हें इसी वेबसाइट पर 18 दिसंबर तक करना होगा. इसके लिए एक हजार रुपए चुकाने होंगे जो आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से चुका सकते हैं.


इस परीक्षा में 91 शहरों में 1700 केन्द्रों पर करीब 9.30 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 4,09,439 पुरुष और 5,19,557 महिलाएं शामिल थीं. इसका परिणाम जनवरी में आने का अनुमान है.

आंसर-की देखने के लिए आप नीचे दिए गए कदमों को अपनाएं-

- यूजीसी-नेट की आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं.

- यहां आप ‘आंसर कीज’ वाले लिंक पर क्लिक करें.

- इसके बाद आप अपना आवेदन संख्या (एप्लीकेशन नंबर) और पासवर्ड दाखिल कर लॉग-इन करें.

- अब आप अपना दर्ज उत्तर और आंसर की देख पाएंगे. आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.