view all

सीबीएसई ने पेपर चेक करने में हुई गड़बड़ियों के मूल्यांकन के लिए बनाई कमेटी

पेपर चेक करने में हुई गड़बड़ियों को लेकर स्टूडेंट्स की शिकायतें आ रही थीं.

Bhasha

सीबीएसई के 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित करने के बाद ही पेपर चेक करने में हुई गड़बड़ियों को लेकर स्टूडेंट्स की शिकायतें आ रही थीं. स्टूडेंट्स की इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने मूल्यांकन प्रक्रिया में खामियों के अध्ययन के लिए दो समितियां बनाई हैं.

सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बोर्ड ने दो समितियां गठित करने का फैसला किया है. इसमें वरिष्ठ अधिकारी होंगे और वे मूल्यांकन की मौजूदा प्रक्रियाओं से जुड़ी समस्याओं पर विचार करेंगे.


पहली समिति मूल्यांकन प्रक्रिया और परीक्षा के बाद की प्रक्रियाओं की जांच करेगी ताकि विसंगतियों का विश्लेषण किया जा सके. दूसरी समिति मूल्यांकन प्रक्रिया में व्यवस्थागत सुधार के अध्ययन, विश्लेषण और सुझाव से जुड़े काम करेगी ताकि इस प्रणाली को ज्यादा प्रभावी बनाया जा सके.

अधिकारी ने बताया, दोनों समितियां दो और तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी. समितियों के निष्कर्षो और सुझावों के आधार पर मूल्यांकन प्रक्रिया में बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं.