view all

CBSE NEET Counselling 2017: आज से काउंसलिंग शुरू, ऐसे करें सब्जेक्ट का चयन

रजिस्ट्रेशन और सबजेक्ट का चयन 11 जुलाई शाम पांच बजे तक चलेगा

FP Staff

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के आधार पर अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू होगा. रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग (सबजेक्ट का चयन) 11 जुलाई शाम पांच बजे तक चलेगी. छात्र अपनी पसंद mcc.nic.in पर लॉग इन कर डाल सकते हैं. काउंसलिंग प्रक्रिया 16 अगस्त को खत्म होगी.

सीट अलॉटमेंट 13 और 14 जुलाई को किया जाएगा, जबकि रिजल्ट्स का ऐलान 15 जुलाई किया जाएगा. दूसरी काउंसलिंग 1 से 4 अगस्त तक होगी. सीट का अलॉटमेंट 5 से 7 अगस्त के बीच होगा. जिसका परिणाम 8 अगस्त को पता चलेगा.


इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद सीबीएसई ने 23 जून को मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में प्रवेश के लिए NEET 2017 का रिजल्ट घोषित किया था. इस साल नीट की परीक्षा 7 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 11 लाख 38 हजार 890 छात्र शामिल हुए थे.