view all

IIT JEE 2018: देश भर में मेन्स परीक्षा में बैठे 11 लाख छात्र

मेन परीक्षा के टॉपर 2,24,000 परीक्षार्थी जेईई एडवांस के लिए योग्य माने जाएंगे

FP Staff

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) का ज्वाइंट इंट्रेंस एक्जाम (जेईई) देश के अलग-अलग सेंटरों पर आज यानी रविवार को हो रहा है. देश भर में सुबह साढ़े 9 बजे यह परीक्षा एक साथ शुरू हुई.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) 12वीं की बोर्ड परीक्षा के बीच जेईई 2018 का टेस्ट ले रहा है. टेस्ट में साइंस के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. इस परीक्षा में पास टॉप 2,24,000 परीक्षार्थी जेईई एडवांस के लिए योग्य होंगे. इन पास छात्रों को अन्य 4 मापदंड भी पूरे करने होंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 11 लाख परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं.

चूंकि परीक्षार्थी छात्रों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना था, इसलिए उन्हें एग्जाम सेंटर पर सुबह 7 बजे तक पहुंचने का समय तय किया गया था. पिछले साल 2 अप्रैल को 1781 एग्जाम सेंटर पर लगभग 10 लाख छात्र आईआईटी जेईई की परीक्षा में शामिल हुए थे. इस बार यह परीक्षा 8 अप्रैल को ली जा रही है.

बीई/बीटेक और बीआर्क/बी प्लानिंग कोर्स के लिए यह परीक्षा पेन और पेपर के जरिए ली जा रही है. बीई/बीटेक की ऑनलाइन परीक्षा 15-16 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.