view all

Cbse board class 10 results 2017: ऐसे निकालें अपना CGPA और ओवरऑल परसेंट

पिछले कुछ सालों से 10वीं में सीबीएसई छात्रों को ग्रेड सिस्टम के आधार पर मार्क्स दे रहा है.

FP Staff

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं के प‍रीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार आज खत्म हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार, रिजल्ट की घोषणा आज यानी शनिवार को की जा सकती है.

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों में जिस चीज को लेकर सबसे ज्यादा कंफ्यूजन रहती है, वो होती है क्यूमूलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज (CGPA) निकालने में.


पिछले कुछ सालों से 10वीं में सीबीएसई छात्रों को ग्रेड सिस्टम के आधार पर मार्क्स दे रहा है. छात्रों को A1 से लेकर E तक ग्रेड दिया जाता है.

ऐसे निकालें बेस्ट ऑफ फाइव

- उदाहरण के तौर पर पांच सबजेक्ट्स लें, जिसमें आपको पहले सबजेक्ट में 9, दूसरे में 8 तीसरे में 7 और चौथे में 10 और पांचवें में 9 ग्रेड मिले हैं.

स्टेप 1

- पांचों सबजेक्ट्स के ग्रेड प्वाइंट्स जोड़ें: 9+8+7+10+9 = 43

स्टेप 2

- टोटल को पांच से डिवाइड करें: 43/5 = 8.6

- डिवाइड करने के बाद जो 8.6 आया है, वहीं आपका सीजीपीए होगा.

सीजीपीए से ऐसे निकालें परसेंटेज

सीजीपीए से कैसे निकालें परसेंटेज निकालने के लिए आपको अपने सीजीपीए को 9.5 से मल्टाप्लाई करना होगा. अगर आपका सीजीपीए 8.6 आया है तो आपको 8.6*9.5 करना होगा. 9.5*8.6= 81.7. इसका मतलब है कि आपका ओवरऑल परसेंट 81.7 प्रतीशत होगा.

यहां भी कर सकते हैं रिजल्ट चेक

- results.nic.in - cbseresults.nic.in - cbse.nic.in