view all

cbse board class 10 result 2017: आ गया रिजल्ट, cbse.nic.in पर करें चेक

सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी कर दिया है

FP Staff

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं के प‍रीक्षा परिणामों के लिए छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी कर दिया है. हाल ही में बोर्ड ने अपने बयान में कहा था कि परिणाम समय पर ही घोषित किए जाएंगे. वहीं सीबीएसई की प्रवक्‍ता रमा शर्मा ने बताया था कि बोर्ड जल्‍द ही रिजल्‍ट जारी करने की तारीख की घोषणा करेगा.

छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इससे पहले बोर्ड ने 28 मई को 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे.


यहां भी कर सकते हैं रिजल्ट चेक

- results.nic.in

- cbseresults.nic.in

- cbse.nic.in

ऐसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.

- परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

- रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी फिल करें.

- सब्मिट दबाएं, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर फ्लैश हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Cbse board class 10 results 2017: माइक्रोसॉफ्ट बिंग पर आराम से देखें रिजल्ट

आपको बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के कारण इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं देरी से शुरू हुई थीं. 10वीं क्‍लास की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चली थीं, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच आयोजित की गई थीं.

आईवीआर सिस्टम: इसमें कॉल करके रिजल्ट की जानकारी दी जाती है. आप इन नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं- 011-24357276, 011-28127030 (एमटीएनएल), 55530 (आइडिया), 54321223 (टाटा टेलीसर्विस) और 54321202 (एयरटेल)

एसएमएस: एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट की जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके लिए आप ‘cbse 10 [अपना रोल नंबर]’ लिखकर 52001 (एमटीएनएल), 57766 (बीएसएनएल), 5800002 (एयरसेल), 55456068 (आइडिया) पर मैसेज कर सकते हैं.