view all

cbse board class 10 result 2017: पिछली बार से 5 फीसदी नीचे रहा रिजल्ट

90.95 फीसदी छात्रों को मिली सफलता

FP Staff

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं के प‍रीक्षा परिणामों के लिए छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. सीबीएसई 10वीं का रिजल्‍ट शनिवार को जारी हो गया. इस साल 90.95 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल का रिजल्‍ट करीब पांच फीसदी कम है. साल 2016 में 96. 21 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे.

सीबीएसई ने पांच रीजन के लिए 10वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. इनमें देहरादून, त्रिवेंद्रम, दिल्‍ली, चेन्‍नई और इलाहाबाद रीजन हैं.


इस साल 90.95 फीसदी बच्‍चे पास हुए हैं वहीं साल 2016 में 10वीं में 96. 21 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे.

त्रिवेंद्रम रीजन के नतीजे सबसे अच्छे रहे जहां 99.85 फीसदी छात्र पास हुए. चेन्नई रीजन में 99.62 प्रतिशत और इलाहाबाद में 98.23 प्रतिशत छात्र सफल रहे. दिल्ली क्षेत्र का रिजल्ट पिछले साल से काफी खराब रहा. यह 13 फीसदी कम होकर 78.09 हो गया. पिछली बार यह 91.06 फीसदी था.

गौरतलब है कि इस साल 10वीं में कुल 16,67,573 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा में हिस्‍सा लिया है. जिनमें 7,81,463 बच्चों ने स्कूल आधारित परीक्षा दी है जबकि 8,86,506 बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में भ्‍ााग लिया है.

छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इससे पहले बोर्ड ने 28 मई को 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे.

यहां भी कर सकते हैं रिजल्ट चेक

- results.nic.in - cbseresults.nic.in - cbse.nic.in