view all

CBI vs CBI Updates: हम सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का पालन करेंगे, जरूरत पड़ने पर कानूनी राय लेंगे- सीबीआई

कांग्रेस सीबीआई में सरकार के हस्तक्षेप का देशभर में विरोध कर रही है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है

FP Staff
17:29 (IST)

हम सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का पालन करेंगे और जहां भी आवश्यक हो हम कानूनी राय लेंगे- सीबीआई प्रवक्ता

16:25 (IST)

आठ नेता और 150 कार्यकर्ताओं को 20 मिनट के लिए हिरासत में लिया और उसके बाद छोड़ दिया: डीसीपी साउथ विजय कुमार

16:03 (IST)

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने गुवाहटी सीबीआई ऑफिस के बाहर प्रोटेस्ट किया

15:21 (IST)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि हम सीबीआई के खिलाफ प्रोटेस्ट नहीं कर रहे हैं, हम नरेंद्र मोदी की दखल अंदाजी के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं. यह प्रोटेस्ट सरकार का देश की अहम संस्थाओं में दखल अंदाजी के खिलाफ है.

15:02 (IST)

पीएम भाग सकते हैं, छुप सकते हैं लेकिन अंत में, सच सामने आता है. सीबीआई डायरेक्टर को हटाया गया. पीएम ने सीबीआई डायरेक्टर के खिलाफ एक्शन लिया, यह एक अलग काम है. यह परेशान करने जैसा काम है- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

14:51 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री किसान का एक रुपया कर्जा माफ नहीं कर सकते. मेहुल चोकसी, नीरव मोदी पैसे लेकर भाग गया. अब शायद अनिल अंबानी भी भाग जाएगा. सबके मन में एक ही बात है 'देश का चौकीदार चोर है'

14:39 (IST)

सीबीआई प्रोटेस्ट के दौरान हिरासत में लिए गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन के अंदर-

14:28 (IST)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- सीबीआई के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत. देश के हित में, सीबीआई का संस्थागत सम्मान और शक्तियां बरकरार रहेंगी.

14:16 (IST)

सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को हिरासत में ले लिया है- कांग्रेस

14:08 (IST)

सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है- रणदीप सुरजेवाला

14:02 (IST)

लखनऊ में सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और राज बब्बर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कांग्रेस प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज भी किया है.

13:47 (IST)

सीबीआई मुख्यालय पर घेराव के बाद राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता लोधी रोड पुलिस स्टेशन गिरफ्तारी देने के लिए पहुंचे हैं.

13:25 (IST)

प्रदर्शनकारियों के बीच राहुल गांधी ने कहा कि देश का चौकीदार चोर है. राहुल ने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को जानबूझकर मोदी सरकार ने छुट्टी पर भेजा है. मोदी सरकार को डर था कि अगर सीबीआई ने राफेल डील की जांच की तो सारे राज खुल जाएंगे.

13:24 (IST)

सीबीआई विवाद पर कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन जारी है. दिल्ली पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रदर्शन जारी है.

13:21 (IST)

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर जाती हुई दिल्ली पुलिस

13:20 (IST)

हैदराबाद में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

13:19 (IST)

दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन

13:12 (IST)

कांग्रेस का ट्वीट

13:11 (IST)

आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन को तेलुगु देशम पार्टी का भी साथ मिल रहा है. हैदराबाद में सीबीआई मुख्यालय के बाहर हो रहे प्रदर्शन में कांग्रेस और टीडीपी साथ-साथ हैं.

13:10 (IST)

सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले के बाद देशभर में चल रहे कांग्रेस के प्रदर्शन पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि कांग्रेस के पास कोई जनहित का मुद्दा नहीं है इसलिए वो बिना मतलब के मुद्दों को उठा रही है. उन्होंने कहा कि हमें जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए.

12:54 (IST)

कांग्रेस प्रदर्शनकारियों को काबू में रखने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल करती हुई दिल्ली पुलिस

12:38 (IST)

कांग्रेस के प्रदर्शन का वीडियो

12:32 (IST)

प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

12:30 (IST)

आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ कांग्रेस देशभर के सीबीआई कार्यालयों पर प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं.

12:05 (IST)

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. फ़र्स्टपोस्ट से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के प्रवक्ता इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताएंगे.

11:58 (IST)

सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, सीपीआई के डी राजा और शरद यादव दायल सिंह कॉलेज के पास मौजूद हैं.

11:50 (IST)

सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ कांग्रेस का देशभर के सीबीआई कार्यलयों पर विरोध प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ में प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए.

11:48 (IST)

अहमद पटेल, आनंद शर्मा, अंबिका सोनी, महाबल मिश्रा और जतिन प्रसाद जैसे कांग्रेस नेता प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता 'गली-गली में शोर है, देश का चौकीदार चोर है' जैसे नारे लगा रहे हैं.

11:44 (IST)

सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जबतक इस मामले में दोबारा सुनवाई नहीं कर लेता तबतक सीबीआई के नए डायरेक्टर एम नागेश्वर राव एक भी नीतिगत फैसला नहीं लेंगे.

11:42 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने सीवीसी, केंद्र सरकार और सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थानाको नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 12 नवंबर को होगी.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक कुमार वर्मा का अधिकार वापस लेकर उन्हें छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ दाखिल उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा.

वर्मा ने अपनी याचिका में केंद्र की ओर से उन्हें छुट्टी पर भेजे जाने और अंतरिम प्रभार 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के ओडिशा कैडर के अधिकारी और एजेंसी के संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को सौंपे जाने के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसके कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ वर्मा की याचिका पर सुनवाई करेगी.


एक गैर सरकारी संगठन ‘कॉमन कॉज’ ने भी गुरुवार को याचिका दायर कर जांच एजेंसी के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांग की. वर्मा ने अपनी याचिका बुधवार को दायर की थी. उनकी याचिका पर सुनवाई गैर सरकारी संगठन की याचिका के साथ ही होगी.

जांच एजेंसी के निदेशक ने अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए कहा कि एजेंसी के प्रमुख और विशेष निदेशक को छुट्टी पर भेजने के अलावा संवेदनशील मामलों की जांच कर रहे अधिकारियों को भी बदल दिया गया है.

कोर्ट में वर्मा का पक्ष रखने वाले वकील गोपाल शंकरनारायणन ने बुधवार को तत्काल सुनवाई की मांग की और उल्लेख किया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने बुधवार सुबह छह बजे वर्मा के अधिकार वापस लेने का फैसला किया.

सीबीआई के दो शीर्ष अधिकारियों के बीच चल रहा  घमासान इतना बढ़ गया कि मामला कोर्ट तक पहुंचा और सरकार को दखल देने की नौबत आ गई. सरकार ने मंगलवार रात को अचानक लिए फैसले में एजेंसी के दो शीर्ष अधिकारियों को छुट्टी पर भेजने का फैसला किया और नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक की जिम्मेदारी दी गई. सरकार के इस फैसले के खिलाफ निदेशक आलोक वर्मा सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचे हैं.

(इनपुट भाषा से)