view all

CBI Vs CBI: आलोक वर्मा के घर के बाहर घूम रहे चारों लोग आईबी अधिकारी, कर रहे थे ड्यूटी

सीबीआई में मचे घमासान का मुद्दा शांत होता हुआ नजर नहीं आ रहा है, मंगलवार रात को भले ही सरकार ने इस मामले में दखल देकर स्थिति को संभालने की कोशिश की है लेकिन वह कोशिश नई विवादों को जन्म देती हुई नजर आ रही है

FP Staff

सीबीआई में मचे घमासान का मुद्दा शांत होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार रात को भले ही सरकार ने इस मामले में दखल देकर स्थिति को संभालने की कोशिश की है लेकिन वह कोशिश नई विवादों को जन्म देती हुई नजर आ रही है. अभी तक जो मामला सीबीआई बनाम सीबीआई था, वह अब राजनीतिक हो गया है.

मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस समेत अन्य दल सरकार के फैसले की निंदा कर रहे हैं. पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि सरकार ने आलोक वर्मा को छुट्टी पर इसलिए भेजा क्योंकि वो राफेल सौदे की जांच करने वाले थे.


सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा खुद को छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट उनके मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा. वहीं स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट जा चुके हैं.

इधर इस मामले पर कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान कर चुकी है. शुक्रवार को पार्टी दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय और राज्यों में स्थित सीबीआई के दफ्तरों पर प्रदर्शन करने वाली है. राजधानी दिल्ली में इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भी शामिल होने की संभावना है. कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी सीबीआई निदेशक के खिलाफ आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पूरे प्रकरण पर देश से माफी मांगने की मांग करेगी.

सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी गुरुवार को राजस्थान के दौरे से लौटने के बाद इस मसले पर संवाददाता सम्मेलन बुला सकते हैं. कांग्रेस ने बुधवार को सीबीआई के निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने को एजेंसी की स्वतंत्रता खत्म करने की अंतिम कवायद बताया. उधर, केन्द्र सरकार ने इस कार्रवाई का बचाव करते हुए इसे 'अपरिहार्य' बताया. सरकार ने दलील दी है कि सीबीआई के संस्थागत स्वरूप को बरकरार रखने के लिए यह कार्रवाई जरूरी थी.