view all

CJI ने CBI की चयन समिति की बैठक से खुद को अलग किया, पीएम के साथ आज है मीटिंग

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सीबीआई को लेकर हाईपावर कमिटी की बैठक से खुद को अलग कर लिया है

FP Staff

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सीबीआई को लेकर हाईपावर कमिटी की बैठक से खुद को अलग कर लिया है. अब उनकी जगह सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ जज, जस्टिस एके सीकरी बैठक का हिस्सा होंगे. सीएनएन न्यूज18 के मुताबिक, हाई पावर कमेटी की बैठक बुधवार शाम आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उनके आवास पर होगी. कमेटी के सामने आलोक वर्मा पर सीवीसी की इन्कवॉयरी रिपोर्ट पेश की जाएगी.

इस बैठक में कमिटी के सदस्य के तौर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे को भी शामिल होना है. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उन्होंने पत्र लिख बैठक को शुक्रवार को किए जाने की मांग रखी है. उन्होंने अपनी व्यस्तता का हवाला देकर बैठक को शुक्रवार तक के लिए टाले जानी की बात लिखी है.

बैठक में सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को लेकर फैसला किया जाना है. बतौर सीबीआई प्रमुख वर्मा का कार्यकाल 31 जनवरी को खत्म हो रहा है और चयन समिति का फैसला सीबीआई में उनके बचे हुए कार्यकाल को लेकर भविष्य तय करेगा.

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने 77 दिन बाद अपना कार्यभार बुधवार को संभाला. केंद्र सरकार ने 23 अक्टूबर 2018 को देर रात आदेश जारी कर वर्मा के अधिकार वापस लेकर उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया था. इस कदम की व्यापक स्तर पर आलोचना हुई थी. इस आदेश को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था, जिसके बाद बुधवार को वर्मा ने कार्यभार संभाला.

लेकिन वर्मा की मुश्किलें अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. सीबीआई प्रमुख का चयन करने वाली उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति अब भी वर्मा से जुड़े मामले पर विचार कर सकती है, क्योंकि सीवीसी उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है. चयन समिति में प्रधानमंत्री, विपक्षी दल के नेता और चीज जस्टिस ऑफ इंडिया शामिल हैं.