view all

एनडीटीवी को नहीं बना रहे निशाना, स्रोत सूचना पर जल्दी ही अन्य मामले: सीबीआई

एनडीटीवी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने के लिए सीबीआई के कदम की आलोचना की जा रही है

Bhasha

एनडीटीवी और इसके प्रमोटरों पर कार्रवाई के मामले में सीबीआई ने कहा कि निजी बैंकों के खिलाफ दर्ज 10 में से 6 मामले निजी और स्रोत सूचनाओं पर आधारित थे.

एजेंसी के एक प्रवक्ता ने सोमवार को पीटीआई को बताया कि सीबीआई बैंक धोखाधड़ी के सौ से अधिक मामलों की जांच कर रही है जो 35 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है.


सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड़ ने कहा कि पिछले तीन साल में कथित बैंक धोखाधड़ी की जांच के लिए 171 मामले दर्ज किए गए. 11 मामलों में शुरुआती जांच दर्ज की गई जो कुल मामले का 6.4 फीसदी है. शुरुआती जांच के बाद एफआईआर दर्ज किया जाता है.

पीटीआई के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, हमने निजी बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ दस मामले दर्ज किए हैं जिनमें छह मामले निजी और स्रोत सूचना पर आधारित हैं. अभी तक बैंक धोखाधड़ी के सौ से ज्यादा मामलों की जांच चल रही है जिसमें 35 हजार करोड़ का कोष शामिल है.

एक निजी सूचना के आधार पर एनडीटीवी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने के लिए सीबीआई के कदम की आलोचना की जा रही है.