view all

फिर हुआ बैंक घोटाला: हीरा कारोबारी ने OBC को 390 करोड़ का चूना लगाया

सीबीआई ने द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल लिमिटेड पर बैंक से 389.85 करोड़ रुपए की लोन धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है

FP Staff

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी के बाद अब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. पीएबी को चूना लगाने वाले नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तरह ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) को ठगने वाली भी एक हीरा कारोबारी कंपनी ही है.

ओबीसी की शिकायत की पर सीबीआई ने दिल्ली स्थित द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल लिमिटेड पर बैंक से 389.85 करोड़ रुपए की लोन धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की शिकायत के 6 महीने बाद एजेंसी ने कंपनी के निदेशकों सभ्य सेठ, रीता सेठ, कृष्ण कुमार सिंह, रवि सिंह और एक अन्य कंपनी द्वारका दास सेठ से एसईजेड इनकॉर्पोरेशन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


सीबीआई इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. जांच एजेंसी ज्वैलर्स और कंपनी  से जुड़े सभी दस्तावेज जुटाने में भी जुटी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही इस गबन के आरोप मेंं कई लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है.

पीएनबी घोटाला सामने आने के बाद सभी बैंक पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं.