view all

सीबीआई ने किए बाबा वीरेंद्र देव के खिलाफ 3 केस दर्ज

बुधवार को सीबीआई ने दिल्ली में गैरकानूनी तरीके से लड़कियों को बंदी बनाने वाले बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के खिलाफ तीन केस दर्ज कर लिए है.

FP Staff

बुधवार को सीबीआई ने दिल्ली में गैरकानूनी तरीके से लड़कियों को बंदी बनाने वाले बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के खिलाफ तीन केस दर्ज कर लिए है.

गौरतलब है कि वीरेंद्र देव दिल्ली के विजय विहार इलाके के एक आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में महीलाओं को बंदी बनाने की खबर के चलते सुर्खियों में आए थे. जहां कथित बाबा वीरेंद्र पर कई महिलाओं से बलात्कार और यौन शोषण के आरोप भी लगे.

बता दें कि दिल्ली में एक एनजीओ की शिकायत पर दिल्ली हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए एक स्पेशल टीम बनाई जिसमें दिल्ली पुलिस और महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को शामिल किया गया था. दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश के बाद से ही कई दिनों तक आश्रम के कई ठिकानों पर छापेमारी चलती रही थी.

दिल्ली पुलिस, महिला आयोग और दिल्ली कमिशन फॉर प्रोटेक्शन चाइल्ड राइट्स (डीसीपीसीआर) की कई टीमें इस अध्यात्मिक विश्वविद्यालय के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी.

बाद में मामले को बढ़ता देख हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया. जिसने बुधवार को कथित बाबा के खिलाफ तीन केस दर्ज कर लिए.