view all

CBI ने चंदा कोचर मामले में दर्ज की FIR, कई ठिकानों पर छापेमारी

सीबीआई ने 3,250 करोड़ रुपए के ICICI Bank-Videocon लोन मामले में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की. इसके साथ ही मुंबई में समूह के मुख्यालय और औरंगाबाद में कार्यालयों में गुरुवार को छापे भी मारे

FP Staff

ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत पर सीबीआई ने गुरुवार को केस कर दिया. उन पर आपराधिक षड्यंत्र रचने और लोन बांटने में गड़बड़ियां करने के मामले में केस दर्ज किया गया है.

CBI ने 3,250 करोड़ रुपए के ICICI बैंक- वीडियोकॉन (ICICI Bank-Videocon) लोन मामले में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक FIR दर्ज करने के साथ ही मुंबई में समूह के मुख्यालय और औरंगाबाद में कार्यालयों में गुरुवार को छापे भी मारे.


अधिकारियों ने बताया कि छापे मारने का काम गुरुवार सुबह शुरू किया गया. इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर द्वारा संचालित कंपनी न्यूपावर और सुप्रीम एनर्जी पर भी छापे मारे गए.

उन्होंने बताया कि ऐसा आरोप है कि 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से वीडियोकॉन समूह को 3250 करोड़ रुपए का लोन मिलने के कुछ महीनों बाद वीडियोकॉन प्रमोटर वेणुगोपाल धूत ने न्यूपावर में करोड़ों रुपए निवेश किए.

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने धूत, दीपक कोचर और अन्य अज्ञात के खिलाफ पिछले साल मार्च में एक प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की थी. सीबीआई एफआईआर दर्ज करने से पहले पीई दर्ज करती है ताकि वह सबूत एकत्र कर सके. एजेंसी ने इस पीई को प्राथमिकी में बदल दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के नाम और एफआईआर की विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है.

(इनपुट भाषा से)