view all

लालू यादव के घर सीबीआई का छापा, 12 ठिकानों पर तलाशी जारी

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के घर सीबीआई ने छापा मारा है.

FP Staff

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के घर सीबीआई ने छापा मारा है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने पटना में राबड़ी देवी के घर छापा मारा है. साथ ही सीबीआई ने दिल्ली, गुरुग्राम और रांची समेत उनके 12 ठिकानों पर भी छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने होटल आवंटन से जुड़े मामले में छापा मारा है.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक 2006 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बिहार के उप मुख्यमंत्री और उनके बेटे तेजस्वी यादव, आईआरसीटीसी के तत्कालीन एमडी पी के गोयल, यादव के विश्वासपात्र प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सुजाता और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गुप्ता कॉर्पोरेट मामलों के पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इन सभी लोगों पर रांची और पुरी में रेलमंत्रालय द्वारा होटल बनाने के लिए जारी टेंडर में धांधली का आरोप है. उस दौरान लालू यादव रेल मंत्री थे.

इससे पहले 16 मई को लालू यादव के दिल्ली-गुरुग्राम स्थित 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. ये छापेमारी भी जमीन सौदों को लेकर की गई थी. आरोप है कि 1 हजार करोड़ का बेनामी जमीन का सौद किया गया.