view all

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस के आरोपी ब्रजेश ठाकुर के 20 बैंक खाते सीज: सूत्र

लंबे समय से शेल्टर होम की महिलाओं से कथित रेप और यौन शोषण के कारण सुर्खियों में आए मुजफ्फरपुर के इस शेल्टर होम का संचालन एक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) करती है

FP Staff

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना के आरोपी ब्रजेश ठाकुर के 20 बैंक खातों को सीबीआई ने सीज कर दिया है. सीबीआई ने इस मामले में तीन लोगों समेत एक अधिकारी को भी हिरासत में लिया है.

बता दें कि लंबे समय से शेल्टर होम की महिलाओं से कथित रेप और यौन शोषण के कारण सुर्खियों में आए मुजफ्फरपुर के इस शेल्टर होम का संचालन एक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) करती है. मुंबई स्थित टाटा इंसटीट्यूट आफ सोशल साइसेंज (टीआईएसएस) द्वारा इस संस्था के सोशल आडिट के दौरान यह मामला मामले आया था.


बिहार के समाज कल्याण विभाग को सौंपी गयी टीआईएसएस की सोशल ऑडिट की रिपोर्ट में पहली बार लड़कियों के कथित यौन शोषण की बात सामने आयी. इस शेल्टर होम में 30 से अधिक लड़कियों का कथित रूप से रेप हुआ था. इस संबंध में 31 मई को संस्था के मुखिया ब्रजेश ठाकुर सहित 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है.