view all

नेशनल शूटर पर बनाया इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव, पति के खिलाफ चार्जशीट फाइल

धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपपत्र दायर किया है

Bhasha

सीबीआई ने राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज तारा सहदेव के पति के खिलाफ इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपपत्र दायर किया है.

तारा के पति रणजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन पर दहेज और बलात्कार के आरोप लगाने के अलावा एजेंसी ने आरोपपत्र में सहदेव की सास कौशल रानी और झारखंड उच्च न्यायालय के तत्कालीन पंजीयक सतर्कता मुश्ताक अहमद को भी आपराधिक षड्यंत्र रचने के लिए नामित किया है.


आरोपपत्र को रांची में विशेष अदालत के समक्ष दायर किया गया. जिसने आरोपों का संज्ञान लेते हुए मामले में सुनवाई की अगली तारीख एक जून तय की है.

सीबीआई ने आरोपपत्र में आरोप लगाया कि कोहली, रानी और अहमद ने शादी के तुरंत बाद सहदेव को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए बाध्य किया.

सहदेव की कोहली से सात जुलाई 2014 को शादी हुई थी. 23 वर्षीय एथलीट ने आरोप लगाया था कि उनका उत्पीड़न कर इस्लाम कबूल कराया गया. उन्होंने दावा किया था कि रणजीत ने शादी से पहले अपना धर्म छिपाया था.

सीबीआई ने अहमद पर छेड़छाड़ और तारा को हसन से शादी करने के लिए उनके परिवार पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

कोहली को एक तांत्रिक ने धर्म बदलने की सलाह दी थी जिसके बाद 2007 में उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया था.