view all

हेलिकॉप्टर घूसकांड: पूर्व IAF प्रमुख त्यागी के खिलाफ चार्जशीट दायर

इस चार्जशीट में पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी समेत 8 अन्य लोगों के नाम शामिल हैं

FP Staff

सीबीआई ने 3500 करोड़ रुपए के अगस्तावेस्टलैंड घोटाला मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी और नौ अन्य के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया.

72 वर्षीय त्यागी पहले वायुसेना प्रमुख हैं जिनके खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार या किसी आपराधिक मामले में चार्जशीट दायर किया है.

त्यागी के अलावा एजेंसी ने रिटायर्ड एयर मार्शल जे एस गुजराल के साथ पांच विदेशी नागरिकों समेत आठ अन्य के खिलाफ भी विशेष सीबीआई जज अरविंद कुमार के आगे चार्जशीट दायर किया.

अदालत ने चार्जशीट पर विचार करने के लिए छह सितंबर की तारीख तय की है. आरोप पत्र में इंग्लिश-इटैलियन कंपनी अगस्तावेस्टलैंड भी एक आरोपी है.

सीबीआई के मामले की सुनवाई की अगली तारीख पर और दस्तावेज दाखिल करने की संभावना है.