view all

सीबीआई ने भारतीय नाविक की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज की

सुनील ने आरोप लगाया है कि उसके पिता ने आत्महत्या नहीं की थी.

Bhasha

सीबीआई ने साइप्रस के झंडे के साथ चीन से फुजैराह जा रहे एक पोत पर एक भारतीय नाविक द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने के मामले की जांच के लिए एक एफआईआर दर्ज किया है.


नाविक सत्यनारायण सिंह के बेटे सुनील कुमार की शिकायत पर आपराधिक षड्यंत्र और हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है.

सुनील ने आरोप लगाया है कि उसके पिता ने आत्महत्या नहीं की थी. सोनीपत के निवासी ने अपनी शिकायत में कहा, 'यह एक योजनाबद्ध षड्यंत्र का परिणाम था जिसकी वजह से मेरे पिता की मौत हुई.'

पोत एमटी पीटरपॉल पर पंपमैन के रूप में काम कर रहे सिंह ने 21 जुलाई 2015 को कथित रूप से आत्महत्या की थी.

कुमार ने आरोप लगाया कि अपने पिता के चालक दल के कुछ सदस्यों के साथ मुलाकात करने के बाद उन्हें यह पता चला कि कैप्टन ने उनके पिता को बर्बर तरीके से प्रताड़ित किया था और उनके पिता की मौत आत्महत्या करने की वजह से नहीं हुई थी.

उन्होंने आरोप लगाया कि कैप्टन ने चालक दल के सदस्यों को धमकी दी थी कि वे इस मामले को किसी के सामने उजागर नहीं करें.