view all

सबरीमाला विवाद पर टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता पीएस श्रीधरन पिल्लई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

असल में टीवी चैनलों ने सोमवार को एक ऑडियो क्लिप का प्रसारण किया था, जिसमें पिल्लई कह रहे थे कि मंदिर के दरवाजे बंद करने की धमकी देने से पहले मुख्य पुजारी ने उनसे सलाह-मशविरा किया था

FP Staff

केरल बीजेपी नेता पीएस श्रीधरन पिल्लई के खिलाफ एक पत्रकार ने भड़काऊ और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली टिप्पणी करने के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. बीजेपी नेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अनुच्छेद 505 1(b) के तहत गुरुवार को गैर-जमानती केस दर्ज किया गया है.

पिल्लई ने कहा था कि रजस्वला उम्र की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने पर दरवाजे बंद करने की धमकी देने से पहले मुख्य पुजारी ने उनसे सलाह-मशविरा किया था.


असल में टीवी चैनलों ने सोमवार को एक ऑडियो क्लिप का प्रसारण किया था, जिसमें पिल्लई कह रहे थे कि मंदिर के दरवाजे बंद करने की धमकी देने से पहले मुख्य पुजारी ने उनसे सलाह-मशविरा किया था. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा था कि उन्होंने मुख्य पुजारी को आश्वासन दिया था कि इसमें कोई अवमानना नहीं है और हजारों श्रद्धालु उनके साथ हैं.

इसके पहले पिल्लई एक ऑडियो में यह कहते भी पाए गए थे कि सबरीमाला मंदिर विवाद बीजेपी के लिए एक सुनहरे मौका है.दरअसल श्रीधरन पिल्लई का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बीजेपी कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि सबरीमाला के मुख्य पुजारी ने उनसे बात की थी कि यदि महिलाएं मंदिर में घुसने की कोशिश करेंगी की तो वो उसके द्वार बंद कर देंगे.

इस कथित ऑडियो में वो कह रहे हैं, 'तांत्रिक समुदाय को बीजेपी और उसके प्रदेश अध्यक्ष पर अधिक भरोसा है. जब महिलाएं मंदिर में प्रवेश करने ही वाली थीं तब उन्होंने मुझे फोन किया. मैंने उनसे बस एक बात कही थी जो संयोग से सच साबित हुई. वो मंदिर का गेट बंद करने को लेकर थोड़े अपसेट थे क्योंकि उन्हें कोर्ट की अवमानना का डर था. उस वक्त जिन चुनिंदा लोगों को उन्होंने फोन किया उनमें मैं भी एक था. अगर कोर्ट की अवमानना का केस हुआ तो सबसे पहले मुझ पर होगा.'