view all

वाराणसी की अदालत में कमल हासन के खिलाफ मामला दर्ज

हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी के खिलाफ शिकायत पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया

Bhasha

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन अपनी एक टिप्पणी की वजह से मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. कमल हासन के खिलाफ वाराणसी की एक स्थानीय अदालत में मामला दर्ज हुआ है.

हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से आहत करने वाली टिप्पणी के खिलाफ शिकायत पर सुनवाई करते हुए अदालत ने शनिवार को मामला दर्ज करने का आदेश दिया.


वकील कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने वाराणसी के एसीजेएम की अदालत में एक याचिका दायर कर हासन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था. इस पर शनिवार को सुनवाई करते हुए जस्टिस सुधाकर दुबे ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया.

एसीजेएम की अदालत ने याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तारीख तय की है.

वकील कमलेश का आरोप है कि कमल हासन ने हिंदुओं और हिंदू संगठनों को आतंकवादी बताया है जिससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है. उन्होंने हासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर की थी.