view all

फर्जीवाड़े को लेकर पीवीआर के डायरेक्टरों, प्रमोटरों के खिलाफ एफआईआर

पीवीआर ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को एक बयान में गलत और बेबुनियाद बताया है

Bhasha

गुड़गांव पुलिस ने फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के आरोप को लेकर गुड़गांव दीवानी अदालत के निर्देश पर पीवीआर सिनेमा और इसके प्रमोटरों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है.

स्टॉक को बढ़ा चढ़ा कर 820 करोड़ रुपए में अवैध रूप से बेचने और गुड़गांव आधारित रियल इस्टेट कंपनियों को नुकसान पहुंचाने को लेकर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत इसके प्रमोटरों अजय बिजली, संजीव कुमार बिजली, निहारिका बिजली और आठ अन्य लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.


पीवीआर ने आरोपों को गलत बताया

एफआईआर सुशांत लोक फेज 1 पुलिस थाने में गुरुवार को दर्ज की गई. प्राथमिकी के मुताबिक पीवीआर लि. ने दावा किया था कि 2018 तक उनके पास 1000 स्क्रीन होने वाले हैं. इसने कमर्शियल स्थानों के लिए बिल्डरों के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे.

हालांकि, पीवीआर ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को एक बयान में गलत और बेबुनियाद बताया.