view all

जून में कारों का बाजार पड़ा सुस्त, बिक्री में आई 11 प्रतिशत की गिरावट

जहां एक ओर कारों की बिक्री में गिरावट आई, वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई

FP Staff

जून में भारत में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 11.21 प्रतिशत की गिरावट आई है. यह जानकारी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने दी.

पिछले साल जून में 2,23,454 पैसेंजर गाड़ियां बिकी थीं जबकि इस साल मात्र 1,98,399 गाड़ियां बिकीं. सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक कारों की बिक्री में भी 11.24 प्रतिशत की कमी आई है. पिछले साल जून में 1,54,237 कारें बिकीं थी पर इस साल सिर्फ 1,36,895 कारें बिकीं.


मोटरसाइकिलों की बिक्री में तेजी

हालांकि इसी दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री 2.18 प्रतिशत बढ़कर 9,64,269 तक पहुंच गई. पिछले साल जून में यह आंकड़ा 9,43,706 वाहनों का था. इसके अलावा दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 4 प्रतिशत बढ़कर 14,68,263 से 15,27,049 तक पहुंच गई.

रिपोर्ट के मुताबिक कमर्शियल वाहनों की बिक्री भी 1.44 प्रतिशत बढ़कर 56,890 वाहन दर्ज की गई.इसके अलावा वाहनों की कुल बिक्री में भी बढ़ोतरी देखी गई. पिछले साल जून में 17,96,172 गाड़ियों के मुकाबले इस साल 18,18,829 गाड़ियां बिकीं.