view all

मध्य प्रदेश कॉन्सटेबल भर्ती: उम्मीदवारों के सीने पर ही लिख दिया SC/ST

यह घटना धार जिले में आरक्षकों की भर्ती अभियान के दौरान घटी, सामान्य और OBC के लिए 168 सेमी और SC-ST के लिए 165 सेटी लंबाई तय है

FP Staff

मध्य प्रदेश में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यह किसी भी राज्य के लिए शर्म से कम नहीं है. मामला मध्य प्रदेश के धार का है, यहां कॉन्सटेबल पोस्ट के लिए हो रहे मेडिकल एग्जामिनेशन के दौरान उम्मीदवारों के सीने पर जाति लिखी हुई थी. इस मामले के सामने आने के बाद धार के एसएसपी बिरेंद्र सिंह ने कहा 'यह सीरियस मामला है और हमने जांच के आदेश दे दिए हैं.'

यह घटना धार जिले में आरक्षकों की भर्ती अभियान के दौरान घटी, सामान्य और OBC के लिए 168 सेमी और SC-ST के लिए 165 सेटी लंबाई तय है. अस्पताल ने जांच के लिए आए उम्मीदवारों के सीने पर ही उनकी जाति लिख दी, जिसके बाद मामला सामने आया तो प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इससे पहले भी पुलिस भर्ती प्रक्रिया में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं.

इस मामले पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी खेद प्रकट किया है. उन्होंने कहा 'इस तरह की घटनाएं SC/ST के लिए अपमान है. मैं इस मामले पर एमपी के सीएम को लिखूंगा. इस मामले के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.'