view all

पूर्व जन्म के पाप से होता है कैंसर और हादसा: असम के हेल्थ मिनिस्टर

स्वास्थ्य मंत्री की हैसियत से यह बयान देने के बाद बिस्व शर्मा की चौतरफा आलोचना हो रही है

FP Staff

पूर्व जन्म के पाप और जैसी करनी वैसी भरनी की बातें तो आपने कई बार सुनी होगी. लेकिन अब असम के स्वास्थ्य मंत्री ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभाल रहे हेमंत बिस्व शर्मा ने कहा है, ‘जब हम पाप करते हैं तो भगवान हमें सजा देता है.’ उन्होंने कहा, कई बार किसी युवा को कैंसर हो जाता है या किसी हादसे का शिकार हो जाता है. यह ईश्वर की नाराजगी के कारण होता है. स्वास्थ्य मंत्री की हैसियत से यह बयान देने के बाद बिस्व शर्मा की चौतरफा आलोचना हो रही है.

बिस्व शर्मा अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने के समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, ‘कोई जरूरी नहीं है कि यह गलती हम खुद करें. मुमकिन है कि यह गलती हमारे मां बाप में से कोई करे. गलती कोई भी करेगा तो ईश्वर के न्याय से बच नहीं सकता. गीता और बाइबल में भी यह कहा गया है कि हर क्रिया की एक प्रतिक्रिया होती है.’