view all

Canara Bank PO Recruitment 2018: 800 पदों पर भर्तियों के लिए ऐसे करें आवेदन

55 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएट छात्र ही इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं

FP Staff

केनरा बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओं) के 800 पदों के लिए भर्तीयां निकाली है और इसके लिए आवेदन भी शुरू हो गए है. इसके लिए आवेदन 23 अक्टूबर से शुरू हुए हैं और आखिरी तारीख 13 अक्टूबर तय की गई है.परीक्षा में बैठने के इच्छुक उम्मीदवार केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

जूनियर मैनेजमेंट में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में चुने गए उम्मीदवारों को बैंकिंग और फाइनेंस में एक साल का डिप्लोमा कराया जाएगा. इस दौरान 9 महीने उम्मीदवारो को क्लास में पढ़ाया जाएगा और 3 मीने इंटर्नशिप कराई जाएगी. इसके बाद केनरा बैंक की अलग-अलग ब्रांचों में उन्हें नियुक्त किया जाएगा.


कौन-कौनसे उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन?

55 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएट छात्र ही इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं इसमें आवेदन करने के लिए उम्र की सीमा भी तय की गई है. केवल 20-30 साल तक की उम्र के उम्मीदवार ही इसमें आवेदन कर सकते हैं.

पीओ परीक्षा में सबसे पहले ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट लिया जाएगा. इसके बाद ग्रुप डिस्कशन होगा और बाद पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. आवेदन करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म प्रिंट करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2018 बताई गई है.

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार केनरा बैंक की ऑफिशियल वेवसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आवेदनकरने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें  https://ibpsonline.ibps.in/canpojmoct18/