view all

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने फैमली के साथ ताज का किया दीदार

ताज के दीदार के बाद ट्रूडो ने यहां विजिटर बुक में लिखा कि ताजमहल दुनिया की खूबसूरत इमारतों में से एक है

FP Staff

भारत दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को अपने परिवार के साथ आगरा का विश्व प्रसिद्ध ताजमहल देखा. ताज के दीदार के बाद ट्रूडो ने यहां विजिटर बुक में लिखा कि ताजमहल दुनिया की खूबसूरत इमारतों में से एक है.

आगरा की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा, 'मेरे लिए यहां एक आधिकारिक यात्रा पर अपने बच्चों के साथ आना वास्तव में इस दौरे को एक खास दौरा बनाता है. इसके कारण में एक पिता के रूप में भी इसका आनंद ले रहा हूं.'

जस्टिन ट्रूडो ताजमहल घूमने के दौरान अपने बच्चों के साथ उछल-कूद और मौज-मस्ती करते भी दिखे.

कनाडा के प्रधानमंत्री बनने के बाद जस्टिन ट्रूडो पहली बार भारत आए हैं. ट्रूडो यहां सुरक्षा, व्यापार समझौतों सहित तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. उनकी इस यात्रा से पहले इसी हफ्ते दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) की बैठक भी हुई थी. जिसमें रक्षा और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए सहयोग बढ़ाने के अलावा व्यापार और निवेश संबंधों को विस्तार देने पर भी चर्चा हुई थी.