view all

कनाडा के PM ट्रूडो गए साबरमती आश्रम, पत्नी ने चलाया चरखा

आश्रम में कुछ समय रूकने के बाद ट्रूडो परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में भी दर्शन के लिए गया

FP Staff

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने भारत दौरे में आज यानी सोमवार को गुजरात पहुंचे हैं. अहमदाबाद पहुंचने पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्रूडो का स्वागत किया. जस्टिन ट्रूडो के दौरे को देखते हुए अहमदाबाद में उनके स्वागत वाले होर्डिंग और बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं.

ट्रूडो सबसे पहले अपनी फैमिली को लेकर अहमदाबाद के साबरमती आश्रम गए. इस दौरान वो, उनकी पत्नी सोफिया और तीनों बच्चे पारंपरिक भारतीय परिधानों में नजर आए.

साबरमती आश्रम में ट्रूडो की पत्नी सोफिया चरखा चलाते हुए भी नजर आईं.

आश्रम में कुछ समय रूकने के बाद ट्रूडो परिवार यहां स्थित अक्षरधाम मंदिर में भी दर्शन करने गया.

एक दिन के अपने इस गुजरात दौरे में कनाडा के पीएम आईआईएम अहमदाबाद के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. वो यहां छात्रों को लेक्चर देंगे.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 7 दिन के दौरे पर बीते शनिवार को भारत आए हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद ट्रूडो का यह पहला भारत दौरा है. रविवार को ट्रूडो ने अपने परिवार के साथ आगरा जाकर विश्व प्रसिद्ध ताजमजल का दीदार किया था.

ट्रूडो की भारत यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच निवेश, कारोबार, ऊर्जा, उच्च शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट समेत अन्य क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देना है.