view all

बंगाल: मूर्ति विसर्जन पर हाईकोर्ट ने ममता सरकार को लगाई फटकार

हाईकोर्ट ने कहा- दुर्गा पूजन और मुहर्रम को लेकर राज्य में कभी ऐसी स्थिति नहीं बनी है. उन्‍हें एक साथ रहने दीजिए

Bhasha

कलकत्ता हाईकोर्ट ने मूर्ति विसर्जन को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने बुधवार को सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'आप दो समुदायों के बीच दरार पैदा क्यों कर रहे हैं. दुर्गा पूजन और मुहर्रम को लेकर राज्य में कभी ऐसी स्थिति नहीं बनी है. उन्‍हें एक साथ रहने दीजिए.'

कोर्ट इस मामले में अब गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगा.

इससे पहले, हाईकोर्ट के दखल के बाद ममता बनर्जी सरकार को मूर्ति विजर्सन की तय समय सीमा के फैसले को बदलना पड़ा था. राज्य सरकार ने विजयदशमी के दिन विसर्जन की समय सीमा जो पहले 6 बजे तक निर्धारित कर दी गई थी, उसे बढ़ा कर रात 10 बजे तक कर दिया गया था.

आपको बता दें कि विसर्जन पर बैन को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में ममता बनर्जी के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. यह याचिका सीएम ममता बनर्जी के 23 अगस्त को किए गए ट्वीट को केंद्र में रखकर किया गया था. जिसमें दशमी के दिन 6 बजे तक ही विसर्जन की इजाजत दी गई थी, क्योंकि अगले दिन मुहर्रम है.

इस वजह से विसर्जन पर रोक लगा दी गई थी और अगले दिन यानी 2

अक्टूबर से फिर से विसर्जन करने के आदेश दिए गए थे.